रात के एक पहर में ,
निस्तब्धता हो भले ही ,
धडकने पर तेज़ हो जाती है .
हर एक हलचल से बेखबर,
मन कि आवाज का राक्षस ,
लेकर भयावना सा रूप ,
बाहर निकल आता है .
भयभीत करता है मुझे ,
हर पल डराता है ,
अपने ही कामों ,
और व्यवहार के लिए ,
कभी मेरा मन मुझे ही ,
धिक्कारता रहता है ,
तो कबी यह दिखाकर ,
सुनहले सपने मेरी,
आँखों में भर देता सुकून,
हर पल बोझिल होती आंखे ,
इस राक्षस से डरती है ,
कभी यह रुलाता है तो ,
कभी बेजा मुस्कान देता है ,
कितना भी दूर भागू ,
अतीत में ला पटकता है ,
मन का यह राक्षस ,
रात के गुजरते ही ,
चमचमाते दिन में ,
न जाने किस खोह में ,
छुप जाता है जाकर यह ,
अगले दिन फिर आने का ,
वादा करके ये निर्मोही .
मन का यह राक्षस ,
जवाब देंहटाएंरात के गुजरते ही ,
चमचमाते दिन में ,
न जाने किस खोह में ,
छुप जाता है जाकर यह ,
अगले दिन फिर आने का ,
वादा करके ये निर्मोही
रात की निश्त्ब्धता का सुंदर वर्णन , बधाई
आपकी कविता ने सोचने पर मजबूर कर दिया
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखती है आप
आपकी कविता ने सोचने पर मजबूर कर दिया
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखती है आप
मन कि आवाज का राक्षस
जवाब देंहटाएंकौन बच पाया है इस राक्षस से भला ..
हौसलाफजाई के लिए आप सब का धन्यवाद,एक छोटा सा प्रयास है , उम्मीद है यु ही आप सब का स्नेह और मार्गदर्शन मिलता रहेगा
जवाब देंहटाएं