सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

हिमानिका -पहला भाग

मन में कुछ कल्पनाएं आईं, जिन्हें पंक्तियों में बांधने का प्रयास किया। मन किया कहानी कहूं पर कविता के रूप में, तो प्रस्तुत है, यह प्रयास। यह कहानी है, एक लड़के की और विज्ञान के प्रति उसकी दीवानगी की। वह हमेशा ग्रह और तारों की दुनिया में ही खोया रहता, इस रहस्यमयी ब्रम्हांड को जानने की उसकी उत्सुकता ने उसे पूरी दुनिया से काट दिया था, जब वह अपने प्रयास में सफल होता है, उसके साथ क्या-क्या घटनाएं होती हैं, इन्हें बांधने का प्रयास किया है।
....................................................................अग्रिम पंक्तियों एक लंबी कविता के रूप में इस किस्सागोई प्रस्तुत है, इसे विज्ञान कथा भी कह सकते हैं।



है ब्रम्हांड अनंत और विशाल,
कितने ग्रह कितनी शाखाएं,
न जाने कितनी आकाशगंगाएं,
आकाशगंगाओं  के भ्रमर में,
घूमते कितने सौरमंडल।
न जाने कितने सूर्यो और,
कितने ही सौर मंडलों से घिरा,
बना है कैसे यह सब,
भेद किसी को भी न मिला।
यह सोचकर ही वह विद्रोही,
नित नए प्रयोग जमाता था,
अपनी छोटी प्रयोगशाला में,
तारों की गिनती करता था।
और ग्रहों का भी अध्ययन,
उनके इतिहास का संग्रहण,
ढेरों किताबें आस-पास
बस यही था उसका आवास।
उसके परिवार में था न कोई,
इकला ही चलता आया था,
उसके इस नशे ने ही,
सबका साथ छुड़ाया था।
कुछ भी अलग करने चलो,
नाराजगी है सहनी पड़ती,
जो भीड़ से अलग है चलता,
संसार उसके पीछे पड़ता।
कुछ यो ही उस विद्रोही का,
हाल बना था वर्षों से,
घर की इक-इक पाई,
जा रही थी इन खर्चों में।
एक यान बनाने में उसने,
विज्ञान का खूब उपयोग किया,
समय और पृथ्वी के पार,
जाने का उद्योग किया।
काल चक्र भी घूम गया,
उस विद्रोही के साहस से,
फिर करके सारा उद्यम,
चला समय से फिर वो परे।
नीले अम्बर के आर-पार,
ग्रह था एक विशाल बड़ा,
कितने दिनों से छुपा पड़ा,
न मानव का यहां कदम पड़ा।
मिल्की वे से दूर कहीं,
पृथ्वी सी ही इक दशा बनी,
था थोड़ा सा ही बस अंतर,
हिममयी था पूरा वातावरण।---- आगे जारी ा 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार बार बार होता है

कौन कहता है कि प्यार, सिर्फ एक बार होता है। ये तो इक एहसास है जो, बार-बार होता है। इसके लिए कोई सरहद कैसी, ये तो बेख्तियार होता है, कब कौन कैसे, भला लगने लगे, खुद अपना अख्तियार, कहां होता है? प्यार में शर्त बंधी हो जो, तो भला ये प्यार कहां होता है। शर्तो में बंधने वाले , बावफा-बेवफा में अंतर, कहां बस एक बार होता है, वफा करना या नहीं करना, प्यार बस बेहिसाब कर लेना, बेवफाई में ही हमारी, जान बस तुम निसार कर लेना।

जिंदगी तुझे तो मैं भूल ही गई थी

 तो आधी जिंदगी गुजर चुकी है, बाकी भी गुजर ही रही है,लगातार चलती ही जा रही है, पर अभी भी मन बचपन सा ही है, जो जिंदगी पीछे रह गई उसके खट्टे-मीठे पल, छोटी-छाेटी खुशियों की ही याद रह गई है। जो किसी समय लगता था कि बड़ी परेशानियां हैं, उन्हें याद करके बस अब हंसी ही आती है, कितनी बेवकूफ़ और पागल थी मैं कि थोड़ा सा कुछ हुआ और बिफर पड़ी, किसी की बात सुनती भी नहीं थी और खुद ही पहले बोलने लगती थी। किसी ने कुछ कहा नहीं कि मैने उसकी बात से भी बड़े-बड़े अंदाजे लगा लिए और लग गई अपना ही हवा महल बनाने। भले ही कोई कुछ और कहना चाहता हो पर समझना कुछ और, यही तो किशोरावस्था से युवावस्था के बीच की उम्र का असर होता है। बड़े-बड़े सपने, और हवा-हवाई बातें, अगर नही की तो बीस से पच्चीस के बीच की उम्र जी ही नहीं। इन्ही बातों से तो जिंदगी बनती है। आज वही बातें फिर से याद आ रही हैं और बड़े दिनों बाद समय निकालकर ब्लॉग पर आ गई, कभी किसी दोस्त ने कहा थी कि लिखना नहीं छोड़ना, मैं उसकी बात भूल ही गई थी, जिंदगी की आपा-धापी और बदलावों के थपेड़ों के साथ संतुलन बनाना आपको कहां से कहां लाकर खड़ा कर देता है। कोई बात नहीं बहुत द

जय हो माता निर्मला देवी !

अब कौन समझाये की देश से बढ़कर कुछ भी नही। अपने आप को भगवान् कहने वाले लोग क्यों भूल जाते है की वे भी भारत में पैदा हुए है। पैरो पर तिरंगा !उफ़ ,यह अपमान ।