जाने क्यों हर बात बुरी लगती है,
ये दिन तो चाहे कितने अच्छे है ,
लोग भी कोई कम नहीं है भले,
पर मुझे इनकी हर बात बुरी लगती है.
सारे मौसमों में बारिश भली,
फूलों से भरे चमन का मौसम ,
चाहे खिले हो हर दिल ,
मुझे तो हर एक हंसी खलती है।
दिल में एक सुकून की है तलाश ,
राह दिखती नहीं कोई ,
तो मंजिल की आस टूटती है.
किसी के दिल में बसे नहीं तो क्या,
नहीं मिला कोई जुनूं तो क्या,
हर आती साँस के साथ ,
दबी-दबी उम्मीद जगती है.
लिखे तो खत भी कई मैंने,
कई बार इंतजार किया ,
पर ज़वाब न आये तो क्या ,
मेरी तमाम उम्र बाकी है. ……
हर एक घड़ी जो गुजरती है,
मेरे दिल में उम्मीद भरती है ,
किसी रोज तो वो भी समझेगे,
कि जो ये हम पे रोज गुजरती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें