सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

खुशी मनाओं हम लड़कियां हैं



महिला दिवस आने वाला है तो कुछ महिलागिरी हो जाए। औरतों पर अत्याचार और अपराधों की तो चर्चा होती ही रहती है पर जरा अब लड़की होने के फायदे भी गिन लिए जाए। बेटे के पैदा होने पर भले ही लोग खुश होते हों पर यही सोंच लड़कियों का फायदा कराने लगती है। भाई को राखी बांधने पर गिफ्ट की हकदार होती है लड़की। हमेशा भाई ही बहन के लिए गिफ्ट खरीदता है बहनों को तो यह काम यदा-कदा ही करना पड़ता है। नवरात्र में बहनों को तो बढिय़ा-बढिय़ा पकवान खाने को मिलते है और बेचारे छोटे से मुन्नू मियां समझ ही नहीं पाते कि कोई उन्हें क्यों नहीं बुलाता।

स्कूल में टीचर्स का पारा अधिकतर लड़कों पर ही हाई रहता है लड़कियां बेचारी तो हमेशा पढऩे में मन ही लगाती हैं। नालायक, पाजी, बदमाश जैसे सारे एवार्ड अधिकतर लड़कों के ही खाते में आते हैं। हम लड़कियों की आवाज में जादू होता है। एक बार सुरीली आवाज में किसी से कोई काम कहा और सामने वाला हर तरह से आपका काम करने को तैयार। कहीं आंसू निकल आए तो काम बनने में बिल्कुल देर नहीं लगेगी।और हां हमारे इस फायदे की शिकायत लड़कों को अक्सर रहती है। कई बार कहते सुना है, फलां को लड़की होने का फायदा मिला है। तो भई क्यूं जल रहे हो। लड़कियां मेहनत भी खूब करती हैं।तो गल्र्स क्यों न इन सब फायदों में मस्त होकर हम खुशियों भरा महिला दिवस मनाएं।

चेतावनी-

लड़कियों फायदे उठाएं पर जरा संभलकर क्योंकि

बड़े धोखे है इस राह में............

लड़कों के लिए- यह सब पढ़कर किसी धोखे में मत आइएगा दोस्त। लड़कियों से पार पाना सबके बस में नहीं।तो बेस्ट ऑफ लक

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार बार बार होता है

कौन कहता है कि प्यार, सिर्फ एक बार होता है। ये तो इक एहसास है जो, बार-बार होता है। इसके लिए कोई सरहद कैसी, ये तो बेख्तियार होता है, कब कौन कैसे, भला लगने लगे, खुद अपना अख्तियार, कहां होता है? प्यार में शर्त बंधी हो जो, तो भला ये प्यार कहां होता है। शर्तो में बंधने वाले , बावफा-बेवफा में अंतर, कहां बस एक बार होता है, वफा करना या नहीं करना, प्यार बस बेहिसाब कर लेना, बेवफाई में ही हमारी, जान बस तुम निसार कर लेना।

जिंदगी तुझे तो मैं भूल ही गई थी

 तो आधी जिंदगी गुजर चुकी है, बाकी भी गुजर ही रही है,लगातार चलती ही जा रही है, पर अभी भी मन बचपन सा ही है, जो जिंदगी पीछे रह गई उसके खट्टे-मीठे पल, छोटी-छाेटी खुशियों की ही याद रह गई है। जो किसी समय लगता था कि बड़ी परेशानियां हैं, उन्हें याद करके बस अब हंसी ही आती है, कितनी बेवकूफ़ और पागल थी मैं कि थोड़ा सा कुछ हुआ और बिफर पड़ी, किसी की बात सुनती भी नहीं थी और खुद ही पहले बोलने लगती थी। किसी ने कुछ कहा नहीं कि मैने उसकी बात से भी बड़े-बड़े अंदाजे लगा लिए और लग गई अपना ही हवा महल बनाने। भले ही कोई कुछ और कहना चाहता हो पर समझना कुछ और, यही तो किशोरावस्था से युवावस्था के बीच की उम्र का असर होता है। बड़े-बड़े सपने, और हवा-हवाई बातें, अगर नही की तो बीस से पच्चीस के बीच की उम्र जी ही नहीं। इन्ही बातों से तो जिंदगी बनती है। आज वही बातें फिर से याद आ रही हैं और बड़े दिनों बाद समय निकालकर ब्लॉग पर आ गई, कभी किसी दोस्त ने कहा थी कि लिखना नहीं छोड़ना, मैं उसकी बात भूल ही गई थी, जिंदगी की आपा-धापी और बदलावों के थपेड़ों के साथ संतुलन बनाना आपको कहां से कहां लाकर खड़ा कर देता है। कोई बात नहीं बहुत द

जय हो माता निर्मला देवी !

अब कौन समझाये की देश से बढ़कर कुछ भी नही। अपने आप को भगवान् कहने वाले लोग क्यों भूल जाते है की वे भी भारत में पैदा हुए है। पैरो पर तिरंगा !उफ़ ,यह अपमान ।