उम्मीदों का कारवां खोजती हूँ,
राही हूँ सही राह खोजती हूँ,
लहरों का किनारा न सही,
डूबते को तिनके का सहारा खोजती हूँ.
पथ है धुधला, राह मुश्किल ,
सूरज कि रौशनी न सही
दिए की रौशनी खोजती ही सही,
मंजिल न सही अधर ही सही ,
अपने सपनो का जहाँ खोजती हूँ ,
थोडा सा डर , थोड़ी कशमकश,
एक पल ख़ुशी,एक पल डर ,
दुविधा, आशा निराशा के बीच झूलती,
अपने कदमो के निशान और,
और अपनी पहचान खोजती हूँ.
hi shikha great job...keep going on my best wishes r wid u..
जवाब देंहटाएंmanisha savita
सुन्दर कवितायें बार-बार पढने पर मजबूर कर देती हैं. आपकी कवितायें उन्ही सुन्दर कविताओं में हैं.
जवाब देंहटाएं