सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मै खुश हूँ

आज मै खुश हूँ!
क्योकि एक हारा हुआ इन्सान ,
लिखकर सुसाईड नोट
फांसी पर लटक गया .
क्यों न होऊ खुश ?
क्योकि आजाद हो गयी है ,
उसकी पत्नी संध्या ,
जो कल तक थी,
उसकी बंध्या .
पर क्या आजाद है वह ?
शायद नहीं,
अब कोई भी  उससे,
नहीं छीनेगा रूपये,
न बिकेगे घर के बर्तन,
न ही मंहगे कपडे .
अब वह रह सकती है सुखी .
जमा कर सकती है दौलत .
पर क्या वह कर पायेगी ,
उसका स्वयं इस्तेमाल ,
क्या पहन पायगी ,
पसंद के कपडे-लत्ते .
या रह पायगे सुकून से ,
शायद नहीं,
पर क्यों ?
क्योकि भारत में,
इजाजत नहीं है एक स्त्री को,
स्वंत्रता से रहने की .
हर रूप में वह ,
किसी न किसी की बंध्या है,
चारो ओर ही देखो ,
मिलेगी एक संध्या,
पुत्री पर पिता का ,
बहन पर भाई का,
माँ पर बेटे का ,
पत्नी पर  पति  का,
सदा ही नियंत्रण है .
किसी भी  अवस्था में वह,
अकेली नहीं रह सकती,
और अगर रहना भी चाहे तो ,
हमारा सभ्य समाज उसे.
अनगिनत नाम दे देगा .
जैसे स्त्री ने ही लिया है ,
सभी की अस्मिता का ठेका .
खुश हूँ मै भी क्योकि,
इस नियंत्रण मे भी स्त्रीयां,
व्रत रखती है,पूजा करती है ,
अपने मालिको के लिए,
भाईदूज,करवाचौथ ,रक्षाबंधन,तीज
क्या स्त्रीयो के लिए है कोई ऐसा,
पर्व या त्यौहार ,
क्यों ?
है न खुश होने की बात .
 

टिप्पणियाँ

  1. शिखा जी, बहुत बढ़िया वाकई बहुत अच्छा लिखा और फोटो के माध्यम से दिखाया है . में भी पत्रकार हु लेकिन इतनी सजग पत्रकारिता . आप बधाई के पात्र है . ऐसे ही कुछ समाचारों पर गुफ्तगू करने के लिए मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है . www.gooftgu.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. शिखा जी, बहुत बढ़िया वाकई बहुत अच्छा लिखा और फोटो के माध्यम से दिखाया है . में भी पत्रकार हु लेकिन इतनी सजग पत्रकारिता . आप बधाई के पात्र है . ऐसे ही कुछ समाचारों पर गुफ्तगू करने के लिए मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है . www.gooftgu.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. shikha ji,
    aapke bhavon mein dam hai.kya in rishton ke vgair ek stri jee sakati hai. samsya to aapne uthadee. magar hal nahin bataya.hal batati to kavita mein char chand lag jate. fir bhi kavita sarahneey hai ismein koi shak nahin hai . meri shubh kaamnayen. badhaai.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिंदगी तुझे तो मैं भूल ही गई थी

 तो आधी जिंदगी गुजर चुकी है, बाकी भी गुजर ही रही है,लगातार चलती ही जा रही है, पर अभी भी मन बचपन सा ही है, जो जिंदगी पीछे रह गई उसके खट्टे-मीठे पल, छोटी-छाेटी खुशियों की ही याद रह गई है। जो किसी समय लगता था कि बड़ी परेशानियां हैं, उन्हें याद करके बस अब हंसी ही आती है, कितनी बेवकूफ़ और पागल थी मैं कि थोड़ा सा कुछ हुआ और बिफर पड़ी, किसी की बात सुनती भी नहीं थी और खुद ही पहले बोलने लगती थी। किसी ने कुछ कहा नहीं कि मैने उसकी बात से भी बड़े-बड़े अंदाजे लगा लिए और लग गई अपना ही हवा महल बनाने। भले ही कोई कुछ और कहना चाहता हो पर समझना कुछ और, यही तो किशोरावस्था से युवावस्था के बीच की उम्र का असर होता है। बड़े-बड़े सपने, और हवा-हवाई बातें, अगर नही की तो बीस से पच्चीस के बीच की उम्र जी ही नहीं। इन्ही बातों से तो जिंदगी बनती है। आज वही बातें फिर से याद आ रही हैं और बड़े दिनों बाद समय निकालकर ब्लॉग पर आ गई, कभी किसी दोस्त ने कहा थी कि लिखना नहीं छोड़ना, मैं उसकी बात भूल ही गई थी, जिंदगी की आपा-धापी और बदलावों के थपेड़ों के साथ संतुलन बनाना आपको कहां से कहां लाकर खड़ा कर देता है। कोई बात नहीं बहुत द

मौत या मुक्ति

वह हवा में उड़ रहा था, नीचे भी पड़ा हुआ था. उसके चारो ओर नाते-रिश्तों का, जमावडा लगा हुआ था. पर वह था नितांत अकेला. घबराना जायज था सो वह भी खुद को रोक न सका. चीखा-चिल्लाया पर सब बेकार, किसी पर कोई असर नहीं था. पत्नी दहाड़े मार रो रही थी, पुत्रो में चलने की तैयारी के, खर्चे की चर्चा हो रही थी, आज वे अपने पिता पर खूब खर्च करके, पूरा प्यार लुटा देना चाह रहे थे . बीमारी में तंगी का बहाना करने और इलाज के खर्च से बचने के, सारे नखरे पुराने लग रहे थे . उन्हें जल्दी थी तो बस , पिता का शारीर ठिकाने लगाने की. ताकि उन्हें वसीयत पढने को मिले. किसको क्या मिला ये राज खुले. अंतिम यात्रा की तैयारी में गाजे बाजे का बंदोबस्त भी था. आखिर भरा-पूरा परिवार जो छोड़ा था. शमसान पर चिता जलाई गयी, उसे याद आया घी के कनस्टर उदेले गये, इसी एक चम्मच घी के लिये, बड़ी बहु ने क्या नहीं सुनाया था, उसे लगा मरकर वह धन्य हो गया, कुछ घंटों में निर्जीव शरीर खाक हुआ. अब सारे लोग पास की दुकान पर, टूट से पड़े एक साथ. समोसे-गुझिया चलने लगे. कुछ तो इंतजामों की करते थे बुराई, वहीँ कुछ ने तारीफों की झडी लगायी, अब उससे सहन नहीं हुआ , और

प्यार बार बार होता है

कौन कहता है कि प्यार, सिर्फ एक बार होता है। ये तो इक एहसास है जो, बार-बार होता है। इसके लिए कोई सरहद कैसी, ये तो बेख्तियार होता है, कब कौन कैसे, भला लगने लगे, खुद अपना अख्तियार, कहां होता है? प्यार में शर्त बंधी हो जो, तो भला ये प्यार कहां होता है। शर्तो में बंधने वाले , बावफा-बेवफा में अंतर, कहां बस एक बार होता है, वफा करना या नहीं करना, प्यार बस बेहिसाब कर लेना, बेवफाई में ही हमारी, जान बस तुम निसार कर लेना।