सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ढूलन भाई आईएस


आखिर ढूलन भाई ग्रेज़ुएट हो ही गये. आठ सालों की मेहनत का फल मिल गया. गाजे-बाजे के साथ जश्न मनाया जा रहा था.लड्डू और बर्फी का दौर चल रहा था.
पिछले आठ सालो से एक अदद दुल्हन का इंतजार कर रहे ढूलन भाई को इस बार फेरे पड़ने की पूरी उम्मीद थी.शाम को लड़की वाले घर आ रहे थे.
उन्हें बहुत खुश देखकर आखिर गुप्ता जी ने पूछ ही लिया .
क्या बात है ढूलन आज तो चेहरा बड़ा ही चमक रहा है ? लगता है पास होने के आलावा भी कोई खास बात है.
ढूलन भाई शर्मा गये. शरमाते हुए उन्होंने गुप्ता जी को राजे-दिल बता ही दिया .
गुप्ता जी ने उन्हें शाम के लिए कुछ खास टिप्स दिए .
और तो सभी सामान्य ही थे पर उनमे से एक बड़ा ही अनोखा था.
गुप्ता जी ने उनसे शहर की एक नामी सिविल सर्विसेस की कोचिंग ज्वाएन करने को कहा.
ढूलन जी ने कारण पुछा तो गुप्ता जी का जवाब था .
भाई,आईएस दूल्हे के दाम बड़े अच्छे मिलते है.
अच्छी दुल्हन और अच्छा दहेज़ की गारंटी है आईएस की तैयारी.
ढूलन भाई तो आईएस का फुल फॉर्म भी नहीं जानते थे सोच में पड़ गये.
गुप्ता जी ने उनकी मुश्किल हल की .
बोले ,अरे!ढूलन फिकर मत कर आईएस बनना नहीं है केवल कोचिंग जाना है,इतना ही काफी है.
अब ढूलन भाई की आखों में आईएस की कोचिंग और सुन्दर सी दुल्हन के सपने तैर रहे थे.

टिप्पणियाँ

  1. एक हलके-फुल्के हास्य ने होठों पर मुस्कराहट तो दी.
    - विजय

    जवाब देंहटाएं
  2. shaandar post...... samaaj ke chritr ko ek chhote post ke maadhyam se bahut hi achchhi tarike se prastut kar diya...really great work.....
    unfortunately i am also on the road of dhullan bhaai...

    जवाब देंहटाएं
  3. शिखा जी,

    अच्‍छा हास्‍य ,शब्‍दों का चयन उत्‍तम ।

    पिछले पोस्‍ट में बालश्रम के फोटो भी बढिया हैं


    वर्तमान में कहां काम कर रही हैं आप ?
    हमारी पत्रिका "खास बात" में लिखने के लिये हमें जुझारू पत्रकारों की आवश्‍यकता है, यदि उचित समझें तो सम्‍पर्क करें -

    पुनीत निगम
    सम्‍पादक - खास बात
    117/137 ओ ब्‍लाक गीतानगर
    कानपुर । मो0 09839067621

    जवाब देंहटाएं
  4. शिखा,
    अच्छी रचना!कई जगह ऐसा होता भी है.....

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्यार बार बार होता है

कौन कहता है कि प्यार, सिर्फ एक बार होता है। ये तो इक एहसास है जो, बार-बार होता है। इसके लिए कोई सरहद कैसी, ये तो बेख्तियार होता है, कब कौन कैसे, भला लगने लगे, खुद अपना अख्तियार, कहां होता है? प्यार में शर्त बंधी हो जो, तो भला ये प्यार कहां होता है। शर्तो में बंधने वाले , बावफा-बेवफा में अंतर, कहां बस एक बार होता है, वफा करना या नहीं करना, प्यार बस बेहिसाब कर लेना, बेवफाई में ही हमारी, जान बस तुम निसार कर लेना।

जिंदगी तुझे तो मैं भूल ही गई थी

 तो आधी जिंदगी गुजर चुकी है, बाकी भी गुजर ही रही है,लगातार चलती ही जा रही है, पर अभी भी मन बचपन सा ही है, जो जिंदगी पीछे रह गई उसके खट्टे-मीठे पल, छोटी-छाेटी खुशियों की ही याद रह गई है। जो किसी समय लगता था कि बड़ी परेशानियां हैं, उन्हें याद करके बस अब हंसी ही आती है, कितनी बेवकूफ़ और पागल थी मैं कि थोड़ा सा कुछ हुआ और बिफर पड़ी, किसी की बात सुनती भी नहीं थी और खुद ही पहले बोलने लगती थी। किसी ने कुछ कहा नहीं कि मैने उसकी बात से भी बड़े-बड़े अंदाजे लगा लिए और लग गई अपना ही हवा महल बनाने। भले ही कोई कुछ और कहना चाहता हो पर समझना कुछ और, यही तो किशोरावस्था से युवावस्था के बीच की उम्र का असर होता है। बड़े-बड़े सपने, और हवा-हवाई बातें, अगर नही की तो बीस से पच्चीस के बीच की उम्र जी ही नहीं। इन्ही बातों से तो जिंदगी बनती है। आज वही बातें फिर से याद आ रही हैं और बड़े दिनों बाद समय निकालकर ब्लॉग पर आ गई, कभी किसी दोस्त ने कहा थी कि लिखना नहीं छोड़ना, मैं उसकी बात भूल ही गई थी, जिंदगी की आपा-धापी और बदलावों के थपेड़ों के साथ संतुलन बनाना आपको कहां से कहां लाकर खड़ा कर देता है। कोई बात नहीं बहुत द

जय हो माता निर्मला देवी !

अब कौन समझाये की देश से बढ़कर कुछ भी नही। अपने आप को भगवान् कहने वाले लोग क्यों भूल जाते है की वे भी भारत में पैदा हुए है। पैरो पर तिरंगा !उफ़ ,यह अपमान ।